Hindi Suvichar जो बदल दे आपके जीवन को तो आईये पढ़ते हैं Suvichar Hindi , और बदले अपने जीवन को सुविचार हिंदी मे पढ़ कर.
Hindi Suvichar
दोस्तों अगर आपको भी अपने जीवन में बदलाव लाना हैं. और अपने सपने को पूरा करना हैं तो? आपको अच्छे माहौल में रहना होगा, अच्छे लोगो के बीच जिनका विचार उत्तम हो वो निराशावादी ना हो आशावादी हो.
क्युकि आशावादी इंसान ही एक उत्तम और आनंदमय जीवन जीता हैं क्युकी वो कभी भी अपनेआपको हारने नहीं देता अपने उत्तम विचारो को अपनाते हुए अपने पथ पर बढ़ता रहता हैं और अपनी सफलता के लिए ईमानदारी के साथ कार्य को करता हैं.
Suvichar-Hindi
आप भो दोस्तों आशावादी बने और अपने जीवन को सुखमय अंदाज़ से जीए और पढ़ते रहे हमेशा उत्तम विचारो को और उसे जीवन में भी उतारते रहिये.
तो आईये मित्रो अब देर कैसी आईये पढ़ते हैं जीवन को बदल देने वाले सुविचार हिंदी मे और शेयर भी करे फेसबुक और वाट्सऐप ताकि आपके दोस्त भी लाभ उठा सके Hindi Suvichar का.
Suvichar Hindi for fb
1 ✔️
व्यवहार घर का शुभ कलश है,
और इंसानियत घर की तिजोरी।।
Vyvhaar Ghar Ka Shubh Kalash Hain Aur Insaniyat Ghar Ki Tijori!
2 ✔️
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए
क्युकि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान।।
3 ✔️
जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक हैं,
जिसके इरादों में हौसलों की मिठास हैं,
और जिसकी नियत में सच्चाई का स्वाद हैं,
उसी इंसान की पूरी ज़िन्दगी महकता हुआ गुलाब हैं।।
4 ✔️
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही छोड़ देता है,
तब कुदरत कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है,
इसी का नाम जिदंगी है।।
5 ✔️
सोचो मत ज्यादा, मत करो विचार ज्यादा,
आई जो मन में बात करो,
वक्त तेज है बहुत समय निकल रहा है ज्यादा,
रह जाओगे यूं ही वक्त निकल जाएगा आगा।।
╔════════════╗
इन्हें भी पढ़े:» Suvichar In Hindi Facebook
╚════════════╝
6 ✔️
हारने न देना मेरे प्रभु। कठिन इम्तेहान है,
जितने में ही प्रभु, हम दोनों का मान है,
क्यूंकि आपके भरोसे हु मैं, यही मेरी पहचान है।।
7 ✔️
वक्त कहता है, मैं फिर न आऊंगा,
मुझे खुद नहीं पता तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा,
जीना है तो इस पल को जी ले,
क्योंकि मै किसी भी हाल में इस पल को,
अगले पल तक रोक न पाऊंगा।।
“सदा मुस्कुराते रहिये“
Waqt Kahata Hain, Main Fir Naa Aunga, Mujhe Khud Nahi Pata Tujhe Hasaunga Ya Rulaunga, Jeena Hain To Is Pal Ko Jee Le, Kyuki Main Kisi Bhi Haal Me Is Pal Ko, Agale Pal Tak Rok Naa Paaunga! “Sada Muskurate Rahiye”
8 ✔️
हर एक दुआ में हम तो यही कहते हैं,
वो सदा खुश रहें जो दिल में मेरे रहते हैं।।
Har Ek Duwa Me Ham To Yahi Kahate Hain, Wo Sada Khush Rahe Jo Dil Me Rahate Hain!
9 ✔️
पाना तो है हर मंजिल को,
मुश्किलें आ जाए चाहे जितनी भी राह में,
पाकर हर मंजिल को दिखा देंगे,
हम भी कुछ चीज है अलग तुझको।।
फेसबुक हिंदी सुविचार
10 ✔️
दीपक कभी बोलता नही है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार हम भी अपने बारे मे कुछ न बोले,
हम मात्र निस्वार्थ भाव से अच्छे कर्म करते रहे,
हमारे कर्म ही हमारा परिचय देंगे।।
Suvichar for fb
11 ✔️
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
आसान करने के लिए समझना पड़ता।।
Zindagi Badalane Ke Liye Ladana Padata Hain, Aasaan Karane Ke Liye Sajhana Padata!
12 ✔️
रास्ते कहां खत्म होते हैं?
जिंदगी के सफर में?
मंजिल तो वहीं है
जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।।
Raste Kaha Khatm Hote Hain? Zindagi Ke Safar Me? Manzil To Wahi Hain, Jaha Khwahishe Tham Jaye!
facebook-suvichar
13 ✔️
सच्ची खुशी बांटने पर ही मिलती है,
चाहे जीत हो या विचार।।
Sachchi Khushi Batane Par Hi Milati Hain, Chahe Jeet Ho Ya Vichar!
suvichar in hindi for fb
13 ✔️
पाप करना नहीं पड़ता , हो जाता है,
पुण्य होता नहीं करना पड़ता है।।
Paap Karana Nahi Padata Ho Jata Hain, Purn Hota Nahi Karana Padata Hain!
Hindi Suvichar
14 ✔️
स्वर्ग का सपना छोड़ दो नरक का दर छोड़ दो
कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य
बस किसी का दिल ना दुखे अपने स्वार्थ के लिए
बाक़ी सब कुदरत पर छोड़ दो।।
मोटिवेशनल हिंदी सुविचार
15 ✔️
मंज़िलें हमारे करीब से गुज़रती गयी जनाब,
और हम औरो को रास्ता दिखाने में ही रह गये।।
Manzile Hamare Kareeb Se Guzarati gayi Janaab Aur Ham Auro Ko Rasta Dikhane Me Hi Rah Gaye!
╔════════════╗
इन्हें भी पढ़े:» सफलता पर 51 अनमोल वचन, विचार
╚════════════╝
16 ✔️
जीवन में सबसे बड़ी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग सोचते हैं कि,
ये तुम नहीं कर सकते हो।।
Jeevan Me Sabse Badi khushi Us Kaam Ko Karane Me Hain Jise Log Sochate Hain Ki Tum Nahi Kar Sakate Ho!
best suvichar in hindi
17 ✔️
मजहब तो ये दो हथेलियाँ बताती हैं,
जुड़ें तो पूजा, खुलें तो दुआ कहलाती हैं।।
Mazahab To Ye Do Hatheliyan Batati Hain, Jude To Pooja, Khule To Duwa Kahalati Hain!
18 ✔️
हां लगता है मुझे हम किसी के लिए,
कभी कभी कुछ ज्यादा ही सोचते हैं
लेकिन सच्चाई यह है कि,
इतना सोचने की आवश्यकता नहीं होती।।
19 ✔️
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती,
लोग जीना ही देर से शुरू करते है,
जब तक रास्ते समझ में आते है,
तब तक लौटने का वक्त हो जाता है।।
Zindagi Chhoti Nahi Hoti Log Jeena Hi Der Se Shuru Karate Hain, Jab Tak Raste Samajh Me Aate Hain, Tab Tak Lautane Ka Waqt Ho Jata Hain!
20 ✔️
अपने को औरों से अधिक चतुर मानना उचित नहीं,
जैसे, कौआ बहुत चतुर तो है,
किन्तु विष्ठा खाता फिरता है, इसी तरह,
इस संसार में जो अधिक चालाकी करने जाते हैं,
वे ही ठगे जाते है ।।
Op
ReplyDelete